केरल निकाय चुनाव: तिरुवनंतपुरम नगर निगम में BJP की ऐतिहासिक जीत, चार दशक पुराना LDF का गढ़ ध्वस्त

डिजिटल डेस्क- केरल की राजनीति में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों ने बड़ा सियासी भूचाल ला दिया है। राजधानी तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) से सत्ता छीन ली है। यह वही नगर निगम है, जिस पर LDF पिछले चार दशकों से लगातार काबिज रहा था। ऐसे में यह परिणाम वाम मोर्चे के लिए न सिर्फ अप्रत्याशित, बल्कि गहरे राजनीतिक झटके के रूप में देखा जा रहा है। तिरुवनंतपुरम केवल केरल की प्रशासनिक राजधानी ही नहीं, बल्कि राज्य की राजनीति का भी केंद्र माना जाता है। यह इलाका लंबे समय से वाम मोर्चे और कांग्रेस के प्रभाव वाला रहा है। इसी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर लगातार चार बार सांसद चुने जा चुके हैं। ऐसे मजबूत राजनीतिक इतिहास वाले क्षेत्र में बीजेपी की जीत ने राज्य की राजनीति में नए समीकरण पैदा कर दिए हैं।

केरल की दूरगामी राजनीति का मिला संकेत

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह जीत केवल एक नगर निगम तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके दूरगामी राजनीतिक संकेत हैं। शहरी स्थानीय निकाय में सत्ता हासिल करना यह दर्शाता है कि शहरी मतदाता अब पारंपरिक LDF-UDF की राजनीति से अलग सोच रहा है। प्रशासनिक कार्यशैली, शहरी बुनियादी ढांचा, पारदर्शिता और स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदाताओं की नाराजगी इस चुनाव में खुलकर सामने आई है। यही कारण है कि LDF के मजबूत माने जाने वाले गढ़ में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी ने इस परिणाम को केरल में अपने बढ़ते जनाधार का प्रमाण बताया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह जीत संगठन की जमीनी मेहनत और जनता के बदले हुए मूड का नतीजा है। नगर निगम में मिली इस सफलता को बीजेपी कार्यकर्ता केरल में पार्टी के भविष्य के लिए मजबूत आधार मान रहे हैं। वहीं, LDF नेतृत्व ने नतीजों को गंभीरता से लेते हुए आत्ममंथन की बात कही है। वाम नेताओं का कहना है कि वार्ड स्तर पर चुनावी प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाएगा और जहां कमी रही है, वहां सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

पीएम मोदी ने दी बधाई

तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Thank you Thiruvananthapuram!” पीएम मोदी ने इस जनादेश को केरल की राजनीति में एक “वॉटरशेड मोमेंट” बताते हुए कहा कि यह समर्थन राज्य की विकासात्मक आकांक्षाओं को दर्शाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बीजेपी-एनडीए तिरुवनंतपुरम के विकास और नागरिकों की ‘Ease of Living’ बेहतर करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *