KNEWS DESK- आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी के विधायकों, पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP), पर तीखा हमला बोला। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी राजनीतिक विरोधियों को झूठे मामलों में फंसा रही है, जबकि कांग्रेस के साथ उसका एक “अदृश्य गठबंधन” है।
उन्होंने कहा केजरीवाल ने अंतरराष्ट्रीय नीति का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के खिलाफ मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। “मोदी जी ट्रंप के सामने घुटने टेक कर बैठ गए। पूरे देश को एक आदमी के आगे गिरवी रख दिया,”।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ फर्जी केस दर्ज कर उन्हें जेल में डाल रही है, लेकिन कांग्रेस नेताओं को अब तक बख्शा गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब नेशनल हेराल्ड जैसे गंभीर मामलों की जांच चल रही है, तो गांधी परिवार के किसी सदस्य को अब तक जेल क्यों नहीं भेजा गया।
केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज के घर पर हुई ईडी रेड की पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे मंगलवार सुबह से लेकर देर रात तक ईडी ने भारद्वाज का बयान रिकॉर्ड किया और फिर उसमें से “गैर-जरूरी” हिस्से हटाने का दबाव बनाया। भारद्वाज ने इसका विरोध किया और अपने बयान से कोई भी तथ्य हटाने से मना कर दिया। “सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैंने मान लिया है कि मुझे दो साल की जेल होनी ही है,” केजरीवाल ने बताया। उन्होंने कहा कि भारद्वाज का परिवार भी उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ा रहा।
केजरीवाल ने दो टूक कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता, पार्टी या परिवार के लिए कोई समझौता नहीं करेगी। “हम इस देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन गलत के सामने झुकेंगे नहीं,” उन्होंने दोहराया।
उन्होंने कहा केजरीवाल ने कहा कि कई लोग उनके पास बीजेपी या कांग्रेस से समझौता कराने के सुझाव लेकर आते हैं, लेकिन AAP समझौते की राजनीति में विश्वास नहीं करती। “यह सोचना गलत है कि बंद कमरे में समझौता हो जाएगा और जनता को पता नहीं चलेगा। जनता सब समझती है,”।
उन्होंने कहा कि इतिहास में जब-जब सत्ता गंदी सोच वालों के हाथ में गई है, तब-तब प्रतिशोध की राजनीति चरम पर रही है। “पहले राजा एक-दूसरे को मारते थे, अब झूठे केस में जेल भेजते हैं,”।
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली की जनता अब समझ चुकी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार कितनी प्रभावशाली और ईमानदार थी। उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली की शासन व्यवस्था को खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि जनता ने छह महीने में ही बीजेपी की असलियत पहचान ली है।