‘केजरीवाल का स्वास्थ्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक रहा…’, सेहत खराब बताने पर कोर्ट में ED की दलीलें

KNEWS DESK- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज राऊज एवेन्यू स्थित ट्रायल कोर्ट में नियमित याचिका दायर की| उन्होंने एक अन्य अर्जी में अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर सात दिन की अंतरिम जमानत की भी मांग की है| स्पेशल जज कावेरी बवेजा ने नोटिस जारी करते हुए ईडी से दोनों ही याचिकाओं पर जवाब मांगा है|

प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की| कोर्ट ने इसे स्वीकार कर अपनी अगली सुनवाई 1 जून को तय की| अब 1 तारीख को तय किया जाएगा कि केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है या नहीं| सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार करने के लिए दिल्ली सीएम को 21 दिन की राहत दी थी| हालांकि उन्होंने अपनी सेहत का हवाला देते हुए जमानत अवधि को 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी| सर्वोच्च अदालत ने तुरंत सुनवाई से मना कर दिया| इसके बाद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया|

Arvind Kejriwal की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

ईडी ने आज दिल्ली सीएम की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा- वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर राहत की मांग कर रहे हैं जबकि दूसरी तरफ वह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं| एसवी राजू ने कहा- वह कस्टडी में नहीं है| उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी| वह आज पंजाब में प्रचार कर रहे हैं| उनका स्वास्थ्य उन्हें प्रचार करने से नहीं रोक रहा है| वह आखिरी समय पर जमानत की मांग कर रहे हैं, जिससे हमें कम समय मिले| उनका आचरण आज किसी फैसले लायक नहीं है|

About Post Author