KNEWS DESK- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखकर राजधानी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने चिट्ठी में दिल्ली में अपराधों की बढ़ती संख्या को लेकर अपनी चिंता जताई और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अमित शाह से मिलने का समय मांगा।
केजरीवाल ने लिखा, “दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है, और यह समय की बात है कि इस पर गंभीर ध्यान दिया जाए।” उन्होंने बताया कि दिल्ली को अब “अपराध की राजधानी” के रूप में जाना जा रहा है। दिल्ली के अपराध आंकड़े चिंता का कारण बने हुए हैं, खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराध और हत्या के मामलों में, जहां दिल्ली भारत के 19 मेट्रो शहरों में सबसे आगे है।
चिट्ठी में केजरीवाल ने यह भी उल्लेख किया कि दिल्ली में जबरन वसूली करने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं, जिनके कारण नागरिकों की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं और ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की बढ़ोतरी हुई है।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि राजधानी में आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, और यह जरूरी हो गया है कि केंद्र सरकार इस स्थिति को सुधारने के लिए त्वरित कदम उठाए। उन्होंने बताया कि अब दिल्ली को केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपराध की राजधानी के रूप में पहचाना जा रहा है।
केजरीवाल की चिट्ठी में यह साफ तौर पर दिखता है कि वह दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार से त्वरित और ठोस कदम उठाने की अपील कर रहे हैं। उनके इस पत्र ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों और कानून व्यवस्था के कमजोर होते ढांचे पर फिर से बहस छेड़ दी है।
ये भी पढ़ें- जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘ये बेहद दुखद है…’