2-3 दिनों में हो सकती है केजरीवाल की गिरफ्तारी, AAP नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा

KNEWS DESK- AAP नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि आने वाले 2-3 दिनों में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। इतना ही नहीं सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार हमें परेशान करने की कोशिश कर रही है। कभी ईडी के जरिए तो कभी सीबीआई के जरिए।

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को डर है कि कहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ आ गए तो इन्हें बहुत मुश्किल होगी। साथ ही इन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है तो कर लें, लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन इंडिया अलायंस के अंदर होने जा रहा है। ये किसी भी कीमत पर नहीं रूकेगा।

दावा करते हुए AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 41ए के जरिए अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तरी होगी। उन्होंने कहा कि उसी तरह इनकी भी गिरफ्तारी होगी जैसे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी।

ये भी पढ़ें-  ऐश्वर्या राय को लेकर दिए गए विवादित बयान पर इमरान हाशमी ने किया रिएक्ट, कहा- ‘मुझे इसका खामियाजा भुगतना…’

About Post Author