डिजिटल डेस्क- कर्नाटक की सत्ताधारी कांग्रेस में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कांग्रेस विधायक एच ए इकबाल हुसैन के बयान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। रामनगर से विधायक और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के कट्टर समर्थक इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि डीके शिवकुमार 6 जनवरी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस कुर्सी पर फिलहाल सिद्धारमैया बैठे हैं, उसे शिवकुमार के लिए खाली किया जाना चाहिए। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में इकबाल हुसैन ने कहा कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनने का पूरा हक है। उन्होंने दावा किया कि 99 प्रतिशत संभावना है कि शिवकुमार 6 जनवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, जब उनसे इस तारीख के महत्व के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई तय तारीख नहीं है, बल्कि एक अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह 6 जनवरी या 9 जनवरी भी हो सकती है, लेकिन पार्टी के भीतर इसी तरह की चर्चा चल रही है।
पहली बार सार्वजनिक मंच से की है बात
इकबाल हुसैन लंबे समय से डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते आ रहे हैं। अब उन्होंने पहली बार खुलकर सार्वजनिक मंच पर यह बात कही है, जिससे कांग्रेस के भीतर चल रहे मतभेद एक बार फिर सामने आ गए हैं। उनका कहना है कि शिवकुमार ने पार्टी को संगठित करने और सत्ता में लाने के लिए कड़ी मेहनत की है, इसलिए उन्हें मौका मिलना चाहिए। इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद और रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने भी इस मुद्दे पर चौंकाने वाला बयान दिया है। तुमकुरु में एक कार्यक्रम के दौरान सोमन्ना ने कहा कि वह गृह मंत्री जी परमेश्वर को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
डीके शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना उनकी किस्मत पर निर्भर करता है- विधायक
उन्होंने कहा कि सत्ता मिलना किस्मत की बात होती है। उन्होंने यह भी कहा कि डीके शिवकुमार का मुख्यमंत्री बनना उनकी किस्मत पर निर्भर करता है और आचरण किस्मत से भी बड़ा होता है। वहीं, कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने यह भी साफ किया कि पार्टी पूरी तरह अनुशासित है और मुख्यमंत्री पद पर अंतिम फैसला कांग्रेस हाई कमान ही करेगा। उन्होंने कहा कि हमने अपनी बात हाई कमान तक पहुंचा दी है, अब जो भी फैसला होगा, उसे सभी को मानना चाहिए। पार्टी की यही संस्कृति है।