कर्नाटक: पीएम ने इमारत ढहने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू में इमारत ढहने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को गुरुवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

बेंगलुरु बिल्डिंग गिरने के हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत, मृतकों को 5 लाख  रुपए का मुआवजा | 8 people died in Bengaluru Building Collapse, compensation  of Rs 5 lakh to the deceased

इमारत के ढह जाने से आठ लोगों की मौत

आपको बता दें कि मंगलवार को हेनूर के निकट बाबुसापाल्या में एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 13 को बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में इमारत के मालिक, पुलिस ने इमारत के मालिक भुवन रेड्डी और ठेकेदार मुनियप्पा को हिरासत में ले लिया है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि इस हादसे का कारण अवैध और घटिया निर्माण कार्य है, और उन्होंने आश्वासन दिया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

8 people died in building collapse in bengaluru some still trapped building  owner arrested - Prabhasakshi latest news in hindi

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किया पोस्ट 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ इंडिया) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बेंगलुरू में इमारत गिरने से हुई मौतों से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे|”

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद 

बेंगलुरु में भारी बारिश के चलते, बुधवार को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहे। बेंगलुरु महानगर पालिका ने केंद्रीय विहार अपार्टमेंट परिसर में पानी भर जाने के कारण इसे अगले सात दिनों के लिए सील करने का निर्णय लिया है।

About Post Author