KNEWS DESK – कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या के मामले को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सीआईडी को सौंपने का फैसला किया है।
कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या के मामला
आपको बता दें कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हमने कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या के मामले को सीआईडी को देने का फैसला किया है। हम इसके लिए एक विशेष अदालत बनाएंगे। चार्जशीट तरीके से दायर की जानी है और मामले का निपटारा करना है, इसलिए विशेष अदालत बनाएंगे।
चाकू मारकर हत्या कर की गयी थी छात्रा कि हत्या
हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ की गुरुवार को बीवीबी कॉलेज के परिसर में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी जबकि फैयाज उसका पूर्व सहपाठी है। लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | मृतक नेहा मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी और फयाज उसका सहपाठी रह चुका है | पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन नेहा कुछ समय से उसे नजरअंदाज कर रही थी|
मौत की सजा देने की परिवार कर रहा मांग
वहीं नेहा का परिवार यह मांग कर रहा है कि आरोपी को मौत की सजा दी जाए तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। परिवार के लोगों ने कहा कि उनकी बेटी का फैयाज से कोई रिश्ता नहीं था और आरोपी ने नेहा को इसलिए चाकू से गोदा क्योंकि उसने फैयाज का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था।