डिजिटल डेस्क- कानपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। गुरुवार को गुजैनी थाने में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब ज्वैलरी चोरी के एक मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। आरोपी कल्लू उर्फ विशाल को बाथरूम ले जाने के दौरान तैनात होमगार्ड राजकुमार ने हवालात से बाहर निकाला था, लेकिन आरोपी ने मौका पाकर होमगार्ड को धक्का दे दिया और कुछ ही सेकंड में पुलिस की नजरों से ओझल हो गया। घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे हुई। पुलिस ने आनन-फानन में पूरे इलाके की घेराबंदी की, लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लग सका। इस सुरक्षा चूक के बाद डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने सख्त कदम उठाते हुए महिला कांस्टेबल छवि को निलंबित कर दिया और होमगार्ड राजकुमार समेत कई पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी की तहरीर पर फरार आरोपी कल्लू के खिलाफ कार्रवाई की गई।
14 दिसंबर को ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी के चलते किया गया था गिरफ्तार
फरार आरोपी कल्लू उर्फ विशाल पहले से ही एक शातिर अपराधी के रूप में जाना जाता है। 14 दिसंबर को जरौली फेस-टू स्थित ‘बालाजी ज्वैलर्स’ में हुई बड़ी चोरी में उसने और दो अन्य सहयोगियों ने केवल 36 मिनट में 3 किलो चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में विशाल गुप्ता, करन और अजय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। कल्लू लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे गुरुवार को पकड़ लिया गया था, लेकिन जेल भेजने से पहले ही वह फरार होने में सफल रहा।
दरोगा की भूमिका संदिग्ध, महिला कांस्टेबल निलंबित
इस घटना के बाद डीसीपी साउथ ने तुरंत कड़ा एक्शन लिया। महिला कांस्टेबल छवि को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, डे अफसर दरोगा सुभाष यादव की भूमिका की जांच एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम को सौंपी गई है। होमगार्ड राजकुमार के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट कमांडेंट को भेजी गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने पांच अलग-अलग टीमें गठित की हैं, जो फरार आरोपी कल्लू को पकड़ने के लिए इलाके में दबिश दे रही हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही दोबारा सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।