कानपुर: नई सड़क हिंसा के आरोपी मुख्तार अहमद उर्फ बाबा बिरयानी पर 2.86 करोड़ की ठगी का आरोप, FIR दर्ज

KNEWS DESK- कानपुर में नई सड़क हिंसा मामले में आरोपी रहे मुख्तार अहमद उर्फ बाबा बिरयानी एक बार फिर गंभीर आरोपों में घिर गए हैं। जाजमऊ क्षेत्र के एक लेदर व्यापारी ने उन पर करीब 2 करोड़ 86 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर जाजमऊ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित का आरोप है कि बाबा बिरयानी ने दबंगई दिखाते हुए उसे वर्षों तक केवल एक खास टेनरी को ही कच्चा चमड़ा सप्लाई करने के लिए मजबूर किया। इस दौरान भुगतान लगातार टाला जाता रहा। जब व्यापारी ने बकाया रकम की मांग की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

शिकायत में कहा गया है कि टेनरी मालिक रईस आलम के निधन के बाद मुख्तार अहमद ने उनके बेटों से सांठगांठ कर फैक्ट्री बिकवा दी। आरोप है कि फैक्ट्री की बिक्री से मिली रकम को विदेश, खासतौर पर दुबई में निवेश कर दिया गया।

पीड़ित व्यापारी शमशेर आलम ने बताया कि वह नूर हाइड कंपनी के नाम से कच्चे चमड़े का कारोबार करता है। व्यापार के दौरान उसकी मुलाकात मुख्तार अहमद और उसके बेटे महफूज से हुई, जिन्होंने उसे जाजमऊ स्थित गुडविल टेनर्स के मालिक और उनके बेटों से मिलवाया। बाबा बिरयानी ने साफ कहा था कि पूरा कच्चा चमड़ा केवल उसी टेनरी को बेचा जाएगा।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, वर्ष 2016 से 2024 के बीच उसने लगभग 2.86 करोड़ रुपये मूल्य का कच्चा चमड़ा सप्लाई किया। इसकी रसीदें और टैक्स से जुड़े सभी दस्तावेज उसके पास सुरक्षित हैं। बावजूद इसके भुगतान नहीं किया गया।

पीड़ित का आरोप है कि जब उसने बकाया राशि की मांग की तो सभी आरोपी एकजुट होकर गाली-गलौज करने लगे और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। डर के कारण वह लगातार GST जमा करते हुए माल सप्लाई करता रहा।

पीड़ित का कहना है कि उसने पहले स्थानीय थाना और डीसीपी स्तर पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा, जिनके निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई। इस बीच मुख्य आरोपी का बेटा महफूज देश छोड़कर दुबई फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *