KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार यानी आज कानपुर के दौरे पर पहुंचे और यहां पर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानपुर के चुन्नीगंज इलाके में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और जल्द से जल्द इन योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा कानपुर के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस स्थित प्रेसीडेंसियल सुइट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और इसकी गुणवत्ता को लेकर संतुष्टि व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कानपुर के सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक, यातायात सुधार, जयपुरिया और दादानगर क्रॉसिंग ओवरब्रिज जैसी प्रमुख योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन योजनाओं के जल्द से जल्द कार्यान्वयन के निर्देश दिए और उन्हें जनहित में प्राथमिकता देने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के अंतिम चरण में बिठूर महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने महोत्सव की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसके आयोजन को एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो स्थानीय संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कारगर सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से यह साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश सरकार कानपुर सहित अन्य जिलों में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इसके साथ ही उनके नेतृत्व में कानपुर जैसे प्रमुख शहरों में विकास की नई दिशा और गति देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की धमाकेदार शुरुआत, विजय माल्या ने की टीम की तारीफ