कानपुर: मेस्टन रोड के बिसातखाना में धमाका, साजिश के एंगल से जांच शुरू, ATS, मिलिट्री इंटेलिजेंस, पुलिस एक्शन में

KNEWS DESK- कानपुर के भीड़भाड़ वाले मेस्टन रोड स्थित बिसातखाना इलाके में बुधवार शाम हुए धमाके से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धमाका दुकानों के बाहर खड़ी दो स्कूटियों में हुआ, जिससे अफरातफरी मच गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन धमाके की गूंज और बारूद की मौजूदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

प्रारंभिक जांच में यह विस्फोट कम तीव्रता वाले विस्फोटक या पटाखों से हुआ माना जा रहा है, लेकिन दीपावली जैसे बड़े त्योहार से पहले इस घटना को हल्के में नहीं लिया जा रहा। पुलिस, एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट), एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) और मिलिट्री इंटेलिजेंस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही हैं।

विस्फोट बिसातखाना में दो स्कूटियों में हुआ, जिनकी चाबियां लगी हुई थीं। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास की दुकानों में रखे पटाखे, खिलौने और सजावटी सामान उछलकर बाहर आ गए। कुछ खिलौने और पटाखे बिजली की तारों में जाकर उलझ गए।

धमाके के तुरंत बाद मूलगंज, कोतवाली, अनवरगंज और बादशाहीनाका थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध विनोद कुमार सिंह, डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता, एडीसीपी एलआईयू महेश कुमार और अन्य अधिकारी भी पहुंचे।

ATS और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से विस्फोटक के अवशेष और स्कूटी के परखच्चे जुटाकर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों के अनुसार, दोनों स्कूटियों में विस्फोट जरूर हुआ, लेकिन उनकी पेट्रोल टंकियां सुरक्षित हैं — जिससे एक बड़े हादसे से बचाव हो गया।

पुलिस ने बिसातखाना की तंग गलियों में देर रात तक सर्च एंड सीजर ऑपरेशन चलाया। इस दौरान तीन दुकानों से अवैध पटाखे, सुतली बम और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। एक दुकान में कपड़ों के नीचे पटाखे छुपाकर रखे गए थे। पुलिस ने 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया और अधिकारियों से गहन पूछताछ की। उन्होंने बिना अनुमति के क्षेत्र में पटाखों की बिक्री और भंडारण पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही थाना पुलिस और एलआईयू की लापरवाही पर सवाल खड़े किए।

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। मिश्री बाजार, चौक और अन्य प्रमुख गलियों में कांबिंग कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

धमाके को लेकर साजिश के एंगल पर भी जांच चल रही है, क्योंकि त्योहार से पहले बाजारों में भारी भीड़ होती है। अधिकारियों का मानना है कि यदि यह जानबूझकर किया गया धमाका है, तो इसका मकसद दहशत फैलाना हो सकता है।