KNEWS DESK- वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने गुरुवार को समिति की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी। यह रिपोर्ट 655 पृष्ठों की है, जिसे बुधवार को बहुमत से स्वीकृत किया गया था। रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को भी समाहित किया गया है।