वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी गई

KNEWS DESK-  वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने गुरुवार को समिति की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी। यह रिपोर्ट 655 पृष्ठों की है, जिसे बुधवार को बहुमत से स्वीकृत किया गया था। रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को भी समाहित किया गया है।

इस विधेयक पर विपक्षी सांसदों ने तीखी आलोचना की है, और इसे असंवैधानिक करार दिया है। विपक्ष का आरोप है कि इस विधेयक के तहत वक्फ बोर्डों को नुकसान होगा और इससे उनकी कार्यप्रणाली प्रभावित हो सकती है। उनका कहना है कि यह कदम वक्फ संपत्तियों को बर्बाद कर देगा, जो समाज के गरीब वर्ग के लिए महत्वपूर्ण होती हैं।

वहीं, भाजपा के सांसदों ने इस विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में आधुनिकता, पारदर्शिता और जवाबदेही लाने का एक प्रयास है। उनके अनुसार, इस संशोधन से वक्फ बोर्डों के कामकाजी ढांचे में सुधार होगा, जिससे संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा और उनका उपयोग सही तरीके से हो सकेगा।

यह विधेयक पिछले साल अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था और अब इसे समिति की रिपोर्ट के साथ आगे की प्रक्रिया के लिए लोकसभा में पेश किया जाएगा। अब देखना यह है कि इस विधेयक को लेकर आगे की राजनीति और बहस किस दिशा में जाती है।

ये भी पढ़ें-   महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि, देशभर में बापू को किया गया याद

About Post Author