JKPCC चीफ का बीजेपी पर हमला, कहा- ‘सरकार जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने में रही विफल…’

KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने श्रीनगर में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार जम्मू-कश्मीर में लोगों को सुरक्षा देने और शांति बनाए रखने में विफल रही है|

विकार रसूल वानी ने कहा- कल पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कुछ बयान दिया था, मैं कहना चाहूंगा कि उनके (बीजेपी) एजेंट पाकिस्तान में बैठे हैं और वहीं से वो कांग्रेस को बदनाम करने के लिए बीजेपी से ऐसे बयान दिलवाते हैं|

आपको बता दें कि JKPCC चीफ का यह बयान तब सामने आया जब पीएम मोदी ने पलामू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया और कहा, भाजपा के सर्जिकल और हवाई हमलों ने पाकिस्तान को हिला दिया था और पड़ोसी देश के नेता अब प्रार्थना कर रहे हैं कि कांग्रेस का “शहजादा” भारत का पीएम बने|

Fresh Plea Has Been Filed Delhi High Court On Congress Mp Rahul Gandhi  Pickpocket Remark Against Pm Modi - Amar Ujala Hindi News Live - Rahul  Gandhi:दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- 'राहुल गांधी

जेकेपीसीसी अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं पर विभिन्न राज्यों में अपने भाषणों में जम्मू-कश्मीर के मुद्दों को बेचने का आरोप लगाया| उन्होंने कहा- आज, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में, कई लोग पार्टी में शामिल हुए हैं| मुझे बहुत खुशी है कि युवा प्रगति कर रहे हैं और हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं| पहले भी कई लोग पार्टी में शामिल हो चुके हैं| हमारी पार्टी दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है|

जेकेपीसीसी अध्यक्ष ने आगे कहा- मौजूदा लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है और हमें उम्मीद है कि हम जम्मू, सांबा, रियासी और कठुआ की सीटें जीतेंगे| जम्मू-कश्मीर में हम नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं|

About Post Author