KNEWS DESK, झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला तेज़ हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के हालिया “बटोगे तो कटोगे” बयान पर तीखा पलटवार करते हुए भाजपा और आरएसएस की नीतियों को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “बांटने वाले भी तुम हो, और काटने वाले भी तुम ही हो।”
सीएम योगी के बयान पर खड़गे का पलटवार
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में झारखंड चुनावी रैली में कहा था, “जो बंटेगा, वह कटेगा।” इस बयान के बाद खड़गे ने भाजपा के इस कथन को सख्त लहजे में नकारते हुए कहा, “बांटने वाले भी वही लोग हैं और काटने वाले भी वही लोग हैं। यह उनका ही एजेंडा है। जब तक आप उनका एजेंडा नहीं तोड़ेंगे, वे आपका शोषण करते रहेंगे।” खड़गे ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा और आरएसएस का उद्देश्य लोगों को बांटना और उनके बीच लड़ाई कराना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना
झारखंड में आयोजित एक रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला। खड़गे ने कहा, “आप लोग आदतन झूठ बोलने वाले शख्स को वोट कैसे दे सकते हैं?” खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “PM मोदी का भाषण अब सिर्फ जुमला बनकर रह गया है। उनके गृह मंत्री ने पहले कहा था कि हम 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन बाद में यह मान लिया कि यह सिर्फ एक चुनावी जुमला था। पहले उन्होंने 15-15 लाख देने की बात की थी। अब वह आपको बांटने के बजाय और अधिक झूठ बोलने की कोशिश कर रहे हैं।”
झारखंड के लोगों से अपील
खड़गे ने रैली में लोगों से अपील करते हुए कहा, “बीजेपी की सरकार ने जो वादे किए थे, वह सिर्फ चुनावी जुमले थे। उनके सारे वादे खाली साबित हुए हैं। भाजपा सरकार सिर्फ आपकी संपत्ति छीनने का काम कर रही है और वह इसे अंबानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को दे रही है। पीएम मोदी आपकी संपत्तियों, मंगलसूत्र, और मवेशियों तक को छीनने का काम कर रहे हैं। यह सरकार सिर्फ आपकी मेहनत की कमाई को बड़े-बड़े व्यापारियों को सौंपने का काम करती है।”
खड़गे ने कहा, “बीजेपी कह रही है कि घुसपैठिए माटी, बेटी और रोटी चुरा रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि जब आप सत्ता में थे, तब आप क्या कर रहे थे? क्या आप भुट्टे छील रहे थे?”
बीजेपी का विभाजनकारी एजेंडा
खड़गे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा और आरएसएस का मुख्य एजेंडा देश को विभाजित करना और लोगों के बीच संघर्ष पैदा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि इनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता में बने रहना है और इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं।