Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में दूसरे चरण में मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 31.37 फीसदी हुआ मतदान

KNEWS DESK – झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज यानी बुधवार, 20 नवंबर 2024 को वोटिंग हो रही है। इस चरण में राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जहां कुल 528 उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला होगा। इनमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्षी दलों के नेता अमर कुमार बाउरी जैसे प्रमुख चेहरे भी चुनावी मैदान में हैं।

बता दें कि झारखंड में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत गठबंधन और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य के राजनीतिक भविष्य के लिए इस चरण के परिणाम काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

Jharkhand Election 2024 Voting LIVE: झारखंड में सुबह नौ बजे तक 12.71 फीसदी  मतदान, महिला वोटरों में जबरदस्त उत्साह jharkhand election 2024 phase 2  voting live update on jharkhand vidhan sabha 38

सुबह 11 बजे तक 31.37 फीसदी हुआ मतदान

झारखंड के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग जारी है और मतदान प्रतिशत में धीरे-धीरे तेजी आ रही है। सुबह 11 बजे तक राज्य में औसतन 31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत

  • बोकारो जिला: 11 बजे तक 27.77% मतदान
  • गोमिया विधानसभा: 30.88% मतदान
  • बेरमो विधानसभा: 30.41% मतदान
  • बोकारो विधानसभा: 22.25% मतदान
  • चंदनकियारी विधानसभा: 32.69% मतदान

इसके अतिरिक्त, विभिन्न जिलों में मतदान प्रतिशत निम्नलिखित रहा:

  • धनबाद: 12.76% मतदान
  • बोकारो: 12.52% मतदान
  • गिरिडीह: 12.69% मतदान
  • देवघर: 12.88% मतदान
  • दुमका: 14.05% मतदान
  • जामताड़ा: 15% मतदान
  • गोड्डा: 5.04% मतदान
  • पाकुड़: 16.31% मतदान
  • साहिबगंज: 13.90% मतदान

मुख्य उम्मीदवारों की किस्‍मत दांव पर

इस चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विपक्षी नेता अमर कुमार बाउरी की किस्‍मत भी दांव पर लगी हुई है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जेएमएम-राहुल गांगुली गठबंधन राज्य में सत्ता में बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है, जबकि बीजेपी अपनी सत्ता में वापसी की उम्मीदें लगाए बैठी है।

झारखंड में चुनावी माहौल

राज्य में मतदान के दौरान सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। मतदान के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में मतदाताओं की बड़ी संख्या देखी जा रही है, खासकर ग्रामीण इलाकों में मतदाता उत्साह के साथ वोट डालने आ रहे हैं।

About Post Author