डिजिटल डेस्क- लखीमपुर खीरी में निघासन-सिंगाही हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जेसीबी चालक ने बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करना शुरू कर दिया। जेसीबी पर चालक ने रील बनाने के चक्कर में न सिर्फ यातायात बाधित किया, बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि चालक जेसीबी को सड़क पर खतरनाक ढंग से घुमा रहा है।
कुछ देर के लिए थम गया यातायात
बताया जा रहा है कि यह घटना सिंगाही तिराहे के पास की है। स्टंट के दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर दोनों ओर से यातायात थम गया। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चालक की पहचान अलीम लकी के रूप में की जा रही है, जो सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय बताया जा रहा है। उसका इंस्टाग्राम अकाउंट इसी नाम से है, जिस पर यह वीडियो भी अपलोड किया गया था।
पुलिस कर रही वीडियो की जांच
वीडियो में जेसीबी पर बड़े अक्षरों में ‘शेरनी’ लिखा नजर आ रहा है। मामले में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। चालक की पहचान होते ही नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आपको बताते चलें कि जिले से कई मामले ऐसे पूर्व में आ चुके हैं, जिसमें लोग प्रसिद्धि या रील के चक्कर में बीच सड़क पर स्टंट करते दिखे थे।