जौनपुर: 75 वर्षीय बुजुर्ग की शादी के अगले दिन मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज

डिजिटल डेस्क- जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की शादी के अगले ही दिन मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बुजुर्ग संगरू राम ने 35 वर्षीय महिला मनभावती से शादी की थी, लेकिन शादी के महज 24 घंटे बाद ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। अब इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण स्पष्ट कर दिया है।

मौत का रहस्य पोस्टमार्टम से खुला

गुरुवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संगरू राम की मौत का कारण शॉक/कोमा बताया गया है। गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट आने से उन अटकलों पर विराम लग गया है जो इस बुजुर्ग की मौत के बाद क्षेत्र में फैल रही थीं। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे, लेकिन अब साफ हो गया है कि मौत किसी साजिश या विवाद का परिणाम नहीं बल्कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हुई।

दूसरी शादी के लिए बेची थी जमीन, मिले थे 5 लाख रूपए

संगरू राम की पहली पत्नी की मौत एक साल पहले हो गई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी और वे अकेले रहते थे। दूसरी शादी के लिए उन्होंने अपनी पांच बिस्वा जमीन 5 लाख रुपये में बेच दी थी। शादी की तैयारियों और खर्चों के लिए उन्होंने करीब 20,000 रुपये खर्च किए थे। बुजुर्ग संगरू राम चाहते थे कि शादी के बाद उनका जीवन संबल पा सके और उन्हें सहारा मिल जाए। दूसरी ओर, मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी। उनके पहले विवाह से तीन बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि शादी करवाने वाले व्यक्ति ने मनभावती को भरोसा दिलाया था कि संगरू राम उनके बच्चों की देखभाल और जिम्मेदारी उठाएंगे। इसी आश्वासन पर उन्होंने शादी के लिए हामी भरी।

शादी के अगले दिन बिगड़ी तबीयत

शादी सोमवार को कोर्ट मैरिज और मंदिर में संपन्न हुई थी। शादी के बाद संगरू राम और मनभावती ने रातभर आपस में बातचीत की। लेकिन मंगलवार सुबह अचानक संगरू राम की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

क्या बताया दूसरी पत्नी ने ?

मनभावती ने बताया कि वह इस शादी के लिए शुरू में तैयार नहीं थीं, लेकिन उन्हें यह कहकर मनाया गया कि संगरू उनके बच्चों को सहारा देंगे। शादी के बाद वह संगरू राम के साथ नई जिंदगी शुरू करने को तैयार थीं, लेकिन अगले ही दिन उनके पति की मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

मौत की सूचना पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण शॉक/कोमा सामने आने के बाद पुलिस ने साफ किया कि इस मामले में किसी तरह की साजिश या जबरन हत्या का एंगल नहीं है।