KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें चार जवान शहीद हो गए हैं। इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल ने दुख जताया है और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
राहुल गांधी ने कहा कि ‘‘जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले की ख़बर बेहद दुखद है. शहीद हुए जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, ये देश आपके बलिदान को हमेशा याद रखेगा. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं एवं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. ’’
जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए कायराना आतंकी हमले में हमारे जवानों की शहादत की खबर बहुत दुखद है।
भारत की रक्षा में उनका यह सर्वोच्च बलिदान देश सदा याद रखेगा।
इस कठिन समय में शहीदों के शोकाकुल परिवारों को मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 21, 2023
प्रियंका गांधी ने भी जताया दुख
आतंकी हमले की इस वारदात को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में हमारे जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार मिला. शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि. इस बलिदान के लिए देश हमेशा आपका ऋणी रहेगा. ईश्वर शहीद जवानों की आत्मा को शांति एवं घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं. ’’
जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में हमारे वीर जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है।
इस कायराना हमले की जितनी निंदा की जाए, कम है। आतंक और हिंसा के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
बहादुर जवानों की शहादत को विनम्र श्रद्धांजलि। देश हमेशा उनका और उनके परिवार का…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 21, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “हम राजौरी और पीर पंजाल रेंज के इलाकों में हो रहे इन जघन्य आतंकी हमलों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं. इंडिया ( विपक्षी गठबंधन) आतंकवाद के संकट के खिलाफ एकजुट है.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दुख जाहिर किया
Deeply anguished by the martyrdom of four Army personnel who have made the supreme sacrifice in a terrorist attack on Army vehicles in Rajouri area of Jammu and Kashmir.
Salutations to Naik Birendra Singh, Naik Karan Kumar, Rifleman Chandan Kumar, Rifleman Gautam Kumar for their…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 22, 2023
इससे पहले अक्टूबर 2021 में वन क्षेत्र में आतंकवादियों के दो अलग-अलग हमलों में नौ सैनिक शहीद हो गए थे। चमरेर में 11 अक्टूबर को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हुए थे, जबकि 14 अक्टूबर को एक निकटवर्ती जंगल में एक जेसीओ और तीन सैनिकों ने जान गंवाई थी।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी मनीषा रानी !…मचाएंगी धमाल