जम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में कारोबारियों और शिल्पकारों से की खास बातचीत

जम्मू कश्मीर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान वो 6,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करने के साथ सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

अपने सार्वजनिक कार्यक्रम से पहले पीएम ने स्थानीय उद्यमियों, शिल्पकारों से मुलाकात कर बातचीत की। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पीएम की कश्मीर घाटी की ये पहली यात्रा है।

प्रधानमंत्री यहां श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सेना की चिनार कोर के मुख्यालय बादामीबाग कैंट के लिए उड़ान भरी।

ये भी पढ़ें-   बहराइच: बकाया पैसा मांगने पर 80 वर्षीय बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज