KNEWS DESK – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनने पर बीजेपी इतना विकास करेगी कि पीओके के लोग भी भारत आना चाहेंगे।
कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमला
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के निवासियों से भारत में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने पीओके के निवासियों को आश्वस्त किया कि भारत उन्हें अपना मानता है, जबकि पाकिस्तान उन्हें विदेशी मानता है। रैली के दौरान, राजनाथ सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन किया और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में ही जम्मू-कश्मीर में विकास संभव है और भाजपा को समर्थन देना आवश्यक है।
जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा में बहुत बड़ा बदलाव आया
उन्होंने ने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे और कहा कि जब तक बीजेपी है, ये असंभव है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा में बहुत बड़ा बदलाव आया है। अब यहां के युवा पिस्तौल और रिवॉल्वर की जगह लैपटॉप और कंप्यूटर लेकर चलते हैं। जम्मू कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए बीजेपी का समर्थन करें ताकि हम बड़े पैमाने पर विकास कर सकें। इतना विकास होगा कि पीओके के लोग इसे देखकर कहेंगे कि हम पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते और इसके बजाय भारत में शामिल होना चाहते हैं।”