जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया गठबंधन, फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी

KNEWS DESK- जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने एक महत्वपूर्ण गठबंधन पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस गठबंधन की घोषणा के बाद, NC के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अपनी खुशी का इज़हार किया और बताया कि उम्मीदवारों की सूची आज शाम तक जारी कर दी जाएगी।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, आज मेरा दिल बहुत खुश है| यह गठबंधन 90 सीटों के लिए हुआ है| पिछले दस वर्षों में जम्मू-कश्मीर की जनता ने बहुत कुछ झेला है और अब हमें एक साथ मिलकर उनके मुद्दों को हल करना है। अन्य पार्टियां भी हमारे साथ हैं| उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करना उनकी प्राथमिकता है और वे राज्य की सभी शक्तियों को पुनः प्राप्त करना चाहते हैं| अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य विभाजनकारी शक्तियों से लड़ना है| हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं| सबसे पहले चुनाव जीतना है|

J-K में साथ चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस-नेशन कॉन्फ्रेंस, कल फारूक अब्दुल्ला  से मिलेंगे राहुल गांधी - Jammu Kashmir Assembly Election National  Conference Congress Alliance NTC ...

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की, जिसके बाद इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा की गई। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाना कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है|

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पिछली लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन किया था| उस समय, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर की तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि कांग्रेस ने जम्मू की दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे| हालांकि, दोनों दलों को उस चुनाव में कोई सीट नहीं मिली थी| इस नए गठबंधन की घोषणा के बाद, दोनों पार्टियों के समर्थक इस उम्मीद में हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे और जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकेंगे|

About Post Author