KNEWS DESK… जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगवार को हुई मुठभेड़ में सेना के 3 अफसर और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए. अफसरों में कर्नल मनप्रीत सिंह,मेजर आशीष धोनेक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शामिल हैं. इस दौरान 2 आतंकवादी भी मारे गए हैं.
दरअसल आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उश दौरान हमला बोल दिया जिस समयय पर सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. बता दें कि डीएसपी हुमायूं भट्ट का अंतिम संस्कार देर रात किया गया. DSP हुमायूं भट्ट की फैमली में उनकी पत्नी और दो महीने की बेटी है. उनकी शादी बीते वर्ष हुई थी. पुलवामा जिले के रहने वाले DSP हुमायूं भट्ट का जब पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा तो उनके पिता गुलाम हसन भट्ट ने बेटे को श्रद्धाजंलि दी. वहीं सेना के अन्य दोनों अफसरों का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. इनमें मेजर आशीष धोनैक का पार्थिव शरीर पानीपत लाया जाएगा. पानीपत जिले के बिंझौल गांव के मेजर आशीष धौनेक को इसी साल सेना मेडल से सम्मानित किया गया था. तीन बहनों के इकलौते भाई के शहीद होने पर पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. उनके पिता NFL से सेवानिवृत के बाद किराए के मकान में रहते हैं. मेजर अपने परिवार से 6 महीने पहले शादी में मिले थे. तो वहीं दूसरे सेना के अफसर मनप्रीत सिंह हैं.जोकि पंचकूला के सेक्टर 26 के रहने वाले शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह के परिवार में पत्नी, दो बच्चे के साथ बहन और जीजा हैं. कर्नल की पत्नी जगमीत ग्रेवाल हरियाणा के सरकारी स्कूल में लेक्चरर हैं. वहीं, उनके 2 बच्चे हैं, 6 साल का बेटा और दो साल की बेटी. कर्नल मनप्रीत ग्रेवाल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार के लिए आज लाया जाएगा. बता दें कि, अनंतनाग के ऑपरेशन को कर्नल मनप्रीत सिंह ही लीड कर रहे थे.