डिजिटल डेस्क- राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर थाना इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। टोडी गांव के पास एक स्लीपर बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में करंट दौड़ गया। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 12 मजदूर झुलस गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल मजदूरों को शाहपुरा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है।
ईंट-भट्टे के मजदूरों से भरी थी बस
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) के वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि हादसा मंगलवार सुबह टोडी गांव के पास हुआ, जब ईंट-भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों को लेकर बस गुजर रही थी। इस दौरान बस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गई। बस में करंट फैलने से मजदूर चीखने लगे और कुछ ही सेकंड में बस में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर शोक जताया और संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जयपुर के मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।” वहीं, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गहलोत ने कहा – हादसे चिंताजनक
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जयपुर के मनोहरपुर में श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु और कई के घायल होने की खबर दुखद है। राजस्थान में लगातार हो रहे हादसे चिंता का विषय हैं।