‘एक्स-रे पोलेरिमीटर सैटेलाइट’ को इसरो आज करेगा लॉन्च, पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित होगा सैटेलाइट

KNEWS DESK- 1 जनवरी यानी आज इसरो ‘एक्स-रे पोलेरिमीटर सैटेलाइट’ को लॉन्च करेगा। 2023 में चंद्रयान-3 मिशन के जरिए चांद पर पहुंचने और आदित्य एल-1 मिशन के जरिए सूर्य तक सफर की शुरुआत के बाद इसरो इस साल स्पेस सेक्टर में अपना पहला कदम बढ़ाने जा रहा है।

इसरो ने दी जानकारी

इसरो ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से साल का पहला मिशन लॉन्च किया जाएगा। मिशन की लॉन्चिंग के साथ ही भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन जाएगा, जिसने ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी के लिए स्पेशलाइज्ड एस्ट्रोनॉमी ऑब्जर्वेट्री को स्पेस में भेजा है। एक्सपोसैट एक तरह से रिसर्च के लिए एक ऑब्जर्वेट्री है, जो अंतरिक्ष से ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाएगी।

पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित होगा सैटेलाइट

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने 2021 में ‘इमेजिंग एक्स-रे पोलेरिमीटरी एक्सप्लोरर’ (IXPE) नाम से मिशन लॉन्च किया था। इसके जरिए वर्तमान में ब्लैक होल समेत अंतरिक्ष में मौजूद अन्य चीजों की स्टडी हो रही है। एक्सपोसैट को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। पीएसएलवी रॉकेट के जरिए एक्सपोसैट सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा जाना है। ये सैटेलाइट पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित होगा, जहां से पृथ्वी की दूरी 650 किमी है।

कब होगी लॉन्चिंग और कहां देख सकेंगे लाइव?

इसरो एक्सपोसैट मिशन को सोमवार सुबह 9.10 बजे श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च करेगा। लॉन्च को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-   Happy New Year 2024: देश के प्रमुख शहरों में लोगों ने आतिशबाजी से की नए साल की शुरूआत, सुबह से मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

About Post Author