डिजिटल डेस्क- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को एक अहम पत्र भेजकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर गंभीर सुरक्षा इनपुट साझा किए हैं। पत्र में बताया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI शिवराज सिंह चौहान के संबंध में जानकारी जुटा रही थी, जिसके बाद उन्हें संभावित खतरे की आशंका जताई गई है। इस इनपुट के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा में हैं, लेकिन नए खतरे को देखते हुए दिल्ली और भोपाल दोनों जगहों पर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शुक्रवार देर रात भोपाल स्थित उनके सरकारी बंगले के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती देखी गई। स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
कार्यक्रमों, आवागमन और सार्वजनिक आयोजनों को लेकर बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता
गृह मंत्रालय के पत्र के बाद राज्य और केंद्र स्तर की एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं की दोबारा समीक्षा की जा रही है और शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रमों, आवागमन और सार्वजनिक आयोजनों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सख्त किया गया है। बढ़े हुए सुरक्षा अलर्ट के बावजूद केंद्रीय कृषि मंत्री अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में सक्रिय नजर आए। शनिवार को उन्होंने भोपाल स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने अपने भांजे-भांजियों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पौधा लगाया। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि पौधारोपण जीवन रोपने जैसा है और बेहतर भविष्य के लिए सभी को इसमें भाग लेना चाहिए।
शिवराज सिंह चौहान ने की लोगों से अपील
उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं और धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। सुरक्षा के बीच उनका यह सार्वजनिक संदेश भी चर्चा का विषय बना रहा। गौरतलब है कि Z+ सुरक्षा भारत में सबसे उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था मानी जाती है। इसके तहत किसी वीवीआईपी की सुरक्षा में 10 से अधिक NSG कमांडो तैनात रहते हैं, जबकि कुल मिलाकर लगभग 55 प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी सुरक्षा घेरे में शामिल होते हैं। Z+ श्रेणी में तैनात कमांडो विशेष युद्ध और मार्शल आर्ट्स में दक्ष होते हैं।