ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, हादसे में इब्राहिम रईसी और ईरानी विदेश मंत्री की मौत की खबर

KNEWS DESK – ईरान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर रविवार को उत्तर-पश्चिमी ईरान के जोल्फा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया | इस हादसे में स्वर सभी लोगों की मौत कि खबर सामने आ रही है | ईरान की स्टेट न्यूज एजेंसी IRNA ने इसकी घोषणा की है|

दुर्घटना में सभी की मौत की जताई जा रही आशंका 

आपको बता दें कि ईरान के हेलिकॉप्टर हादसे में इस वक़्त की दुखद खबर सामने आ रही है | इस घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अलावा ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती के अलावा और भी लोग सवार थे | इस दुर्घटना में सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है | ये हादसा तब हुआ जब रईसी पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे और यह घटना राजधानी तेहरान से 600 किमी दूर जोल्फा के पास हुई |

Iran President Helicopter Crash LIVE: Ebrahim Raisi Dies In Fatal  Helicopter Crash, Say Iranian Officials - News18इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी थे सवार

बता दें राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर सम्मिलित थे जिनमें से दो सुरक्षित वापस लौट आए पर एक वापस नहीं लौटा, जिसमें इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री के अलावा और लोग भी सवार थे | बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के मलबे का पता लगा लिया है और इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री व अन्य लोगों में से कोई भी जीवित बचा हो |

Iranian President Ibrahim Raisi helicopter crashes, Iran President | ईरानी  राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, राष्ट्रपति-विदेश मंत्री  लापता: रेस्क्यू टीम को ...17 घंटे संघर्ष करते हुए घटनास्थल तक पहुंचा बचाव दल

बता दें कि पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पहाड़ी इलाके में क्रैश हुए चॉपर के मलबे तक पहुंचने के लिए रेस्क्यू टीमों को रातभर बर्फीले तूफ़ान में लगभग 17 घंटे संघर्ष करते हुए घटनास्थल तक पहुंच पाई |

About Post Author