KNEWS DESK- हिंसा प्रभावित देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। इसके बाद जुलाई के महीने में लापता हुआ दो छात्रों के शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो होने लगीं। इस मामले पर राज्य सरकार ने त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपी गई मामले की जांच
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मामले की जांच पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई है। दोनों छात्रों की पहचान 17 साल के हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के फिजाम हेमजीत के रूप में की गई है। बीते सोमवार यानि 25 सितंबर को जारी एक बयान में कहा गया, “राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि जुलाई, 2023 से लापता दो छात्रों, फिजाम हेमजीत (20 वर्ष) और हिजाम लिन्थोइनगांबी (17 वर्ष) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। पता हो कि राज्य के लोगों की इच्छा के अनुसार यह मामला पहले ही सीबीआई को सौंप दिया गया है.”
मणिपुर पुलिस सेंट्रल एजेंसियों के साथ कर रही काम
बयान में आगे कहा गया, “मणिपुर पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों के सहयोग से दोनों छात्रों के लापता होने की परिस्थितियों का पता लगाने और हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान करने के लिए सक्रिय रूप से चांच कर रही है. साथ ही सुरक्षाबलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है.”
Press Release from Chief Minister’s Secretariat. pic.twitter.com/Z7ds64Pas8
— CMO Manipur (@manipur_cmo) September 26, 2023