International Yoga Day: यूपी के सीएम, डिप्टी सीएम ने किया योग, आयोजित हुए सैकड़ों कार्यक्रम

KNEWS DESK-  11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्तर प्रदेश में भी पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। प्रदेश के सभी जिलों में योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें न केवल सरकारी अधिकारी और राजनीतिक प्रतिनिधि शामिल हुए, बल्कि आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

International Yoga Day: CM did yoga in Gorakhpur and Deputy CM did yoga in Lucknow, hundreds of programs were

 

राजधानी लखनऊ स्थित गोमती नगर के अंबेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा द्वारा विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा नेता नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया और योग को जीवनशैली में अपनाने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, तभी व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है। योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मा को बल देने का माध्यम है। यह हमारी प्राचीन ऋषि परंपरा का हिस्सा है, जिसे वेदों और शास्त्रों ने जीवित रखा है।”

International Yoga Day: CM did yoga in Gorakhpur and Deputy CM did yoga in Lucknow, hundreds of programs were

उन्होंने लोगों से योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनता है।

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप, नगर विकास विभाग ने प्रदेश भर के नगरीय निकायों में 100 से अधिक योग पार्कों का विकास किया है। इन पार्कों में योगाभ्यास के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि हर नागरिक को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित किया जा सके। लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों, प्रोफेसरों और कर्मचारियों ने भाग लिया। वहीं नगर निगम कार्यालय के सेकंड फ्लोर पर महापौर, नगर आयुक्त, अधिकारी और कर्मचारियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।

ये भी पढ़ें-  नीरज चोपड़ा की धमाकेदार वापसी, पेरिस डायमंड लीग 2025 में पहला स्थान, जूलियन वेबर से लिया बदला