KNEWS DESK, यूपी के बलिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। यह ट्रेन बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही थी। प्रयागराज कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद डिस्ट्रिक्ट पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ट्रेन को यार्ड में ले जाकर जांच की।
बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई, ट्रेन की सघन जांच
सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते (B.D.S.) को भी सूचित किया गया। क्षेत्राधिकारी श्यामकांत ने बताया कि प्रयागराज कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा, “हमने डिस्ट्रिक्ट पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के साथ कोआर्डिनेशन बनाकर ट्रेन को यार्ड में पहुंचाया और इसकी विधिवत चेकिंग की गई। हम लोग S.H.M.D. इत्यादि इक्विपमेंट्स के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रेन की पूरी जांच की।”
उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन खाली होने के कारण जांच करना आसान रहा और अब तक ऐसी कोई खतरे की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस और जांच दल पूरी तरह से ट्रेन की जांच कर रहे हैं।
पिछले साल से हो रहे हैं ऐसे धमकी वाले मामले
गौरतलब है कि पिछले एक साल में बम से उड़ाने की धमकी वाले कई मामले सामने आए हैं। अप्रैल 2024 से इन घटनाओं की शुरुआत हुई थी, जब कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद होटल्स, फ्लाइट्स और एयरपोर्ट्स को भी धमकियां दी गईं, लेकिन जांच में कभी कुछ नहीं मिला। हाल ही में दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को भी इसी तरह की धमकियां दी गई थीं, लेकिन किसी भी जांच में बम या अन्य खतरनाक सामान नहीं पाया गया।