नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा, घरेलू कीमतें स्थिर

KNEWS DESK- नए साल की शुरुआत आम लोगों और कारोबारियों के लिए महंगाई का झटका लेकर आई है। एक ओर सरकार ने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में राहत दी है, तो दूसरी ओर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी बढ़ोतरी कर दी गई है। खास बात यह है कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोतरी बीते 28 महीनों में सबसे ज्यादा मानी जा रही है। इससे पहले इतनी बड़ी तेजी अक्टूबर 2023 में देखने को मिली थी।

इस बार बढ़ोतरी का असर देश के चारों प्रमुख महानगरों में देखने को मिला है। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 111 रुपये बढ़ाए गए हैं, जबकि चेन्नई में 110 रुपये की वृद्धि हुई है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत करीब 1,700 रुपये के आसपास पहुंच गई है, जो जून 2025 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं कुछ शहरों में कीमतें 1,850 रुपये के करीब तक पहुंच गई हैं।

महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम

दिल्ली: 1,691.50 रुपये

कोलकाता: 1,795 रुपये

मुंबई: 1,642.50 रुपये

चेन्नई: 1,849.50 रुपये

इसके उलट, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पहले जैसे ही बने हुए हैं।

घरेलू गैस सिलेंडर की मौजूदा कीमतें

दिल्ली: 853 रुपये

कोलकाता: 879 रुपये

मुंबई: 852.50 रुपये

चेन्नई: 868.50 रुपये

गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार अप्रैल 2025 में बदलाव किया गया था। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों की लागत बढ़ सकती है, जिसका असर आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं पर भी पड़ सकता है।