KNEWS DESK- मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज यानी 23 जुलाई को पेश किया जा रहा है। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है। उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना गया है। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है।
https://x.com/Knewsindia/status/1815624882471768221
सरकार की 9 प्राथमिकताएं
1. कृषि
2. रोजगार
3.सामाजिक न्याय
4. विनिर्माण और सेवाएं
5. शहरी विकास
6. ऊर्जा सुरक्षा
7.नवाचार
8. अगली पीढ़ी के सुधार
9. अनुसंधान और विकास
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रचा इतिहास
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रच दिया है। इस तरह उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि निर्मला सीतारमण को 2019 में भारत की पहली महिला वित्त मंत्री बनाया गया था और इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में दूसरी बार सरकार बनाई थी। तब से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित लगातार छह बजट पेश किए हैं।