लक्षद्वीप में भारतीय नौसेना का बहु-विशेषज्ञ मेडिकल कैंप, राजनाथ सिंह ने कहा- ‘दूरदराज के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा हमारी प्राथमिकता’

KNEWS DESK – भारतीय नौसेना ने लक्षद्वीप में संयुक्त सेवा बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य द्वीपवासियों को व्यापक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस शिविर का औपचारिक उद्घाटन नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार (13 जनवरी) को कवरत्ती स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहल सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसमें दूरदराज के और द्वीपीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना शामिल है। उन्होंने बताया कि शिविर में व्यापक स्क्रीनिंग, शुरुआती जांच, समय पर चिकित्सीय परामर्श और मुफ्त दवाओं का वितरण किया जाएगा, जिससे दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित होगा।

यह शिविर लक्षद्वीप के पांच द्वीपों – अमीनी, एंड्रॉथ, अगत्ती, कवरत्ती और मिनिकॉय – में आयोजित किया जा रहा है। इसमें हृदय रोग, नेत्र रोग, मोतियाबिंद सर्जरी, गुर्दे की बीमारी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, त्वचा रोग और अंतःस्रावी रोग जैसे विभिन्न विशेषज्ञ शामिल हैं। कवरत्ती में विशेष रूप से मोतियाबिंद ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं।

नौसेना प्रमुख ने कहा कि यह शिविर तीनों सेनाओं और स्थानीय प्रशासन के पेशेवरों के साथ मिलकर एक सच्चा संयुक्त प्रयास है। उन्होंने मरीजों को आई ड्रॉप, दवाइयां और मोतियाबिंद सर्जरी के लाभार्थियों को चश्मे भी प्रदान किए।

शिविर में दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा की महानिदेशक वाइस एडमिरल आरती सरीन, प्रशासक के सलाहकार साई बी दीपक और स्थानीय नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *