KNEWS DESK- पाकिस्तान द्वारा किए गए नाकाम ड्रोन हमलों और सीमा पर जारी तनाव के बीच पंजाब के अमृतसर में प्रशासन ने आम जनता से घर में ही रहने की अपील की है। शुक्रवार सुबह पब्लिक रिलेशन अधिकारी (PRO) ने एक सार्वजनिक संदेश जारी करते हुए लोगों से कहा कि वे घर के अंदर रहें, खिड़कियों से दूर रहें और घबराएं नहीं, क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है और सेना पूरी तरह सतर्क है।
पब्लिक रिलेशन अधिकारी ने कहा “हम आपसे अपील करते हैं कि इस समय आप घर के अंदर ही रहें, खिड़कियों के पास न जाएं। डरने की कोई बात नहीं है। जब एक सायरन बजेगा, तब आपको संकेत मिलेगा कि स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है। हमारी सेना आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। आप उनका हौसला बढ़ाएं और घर में सुरक्षित रहें।”
https://x.com/adgpi/status/1920659952630460441
अमृतसर और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को और मजबूत किया गया है। रात्रि गश्त, थर्मल स्कैनिंग और एंटी-ड्रोन डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस और सेना ने सीमावर्ती गांवों में चौकसी बढ़ा दी है।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और कहा है कि लोग केवल सरकारी स्रोतों से मिलने वाली जानकारी पर ही भरोसा करें। सोशल मीडिया पर फैल रही अनजानी खबरों को लेकर भी सतर्क रहने को कहा गया है।
सेना के उच्च अधिकारियों ने कहा है कि कोई भी खतरा देश की सरहद पार नहीं कर सकता और हमारी फोर्स हर परिस्थिति के लिए तैयार है। इस समय आम जनता का सहयोग और संयम सबसे बड़ी ताकत है।
ये भी पढ़ें- अमृतसर में अलर्ट, लोगों से घरों में रहने की अपील, सेना पूरी तरह मुस्तैद