नाटो प्रमुख की गीदड़भभकी का भारत ने दिया जवाब, “हमें पता है हमारी प्राथमिकताएं”

डिजिटल डेस्क- नाटो प्रमुख द्वारा 15 जुलाई को भारत के लिए 100 फीसदी टैरिफ की धमकी के बाद भारत की तरफ से नाटो प्रमुख को मुहंतोड़ जवाब दिया गया है। भारत के गृह मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मामले में दोहरा मापदंड बर्दास्त नहीं किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हमने इस बारे में खबरें देखी हैं और हम इस पर ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लोगों के लिए ऊर्जा की जरूरतें पूरी करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। यह बात समझने वाली है।

रूस के साथ व्यापार करने पर 100 फीसद टैरिफ लगाने की दी थी धमकी

नाटो प्रमुख  मार्क रट ने बीती 15 जुलाई को भारत पर दवाब बनाने के उद्देश्य से कहा था कि अगर भारत रूस के साथ व्यापार करता है तो भारत से आयतित सामान पर 100 फीसद का टैरिफ लगेगा। आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले ही यूक्रेन के लिए नाटो के माध्यम से नए हथियारों की घोषणा की थी और साथ में 50 दिनों में शांति समझौता नहीं होने की स्थिति में रूस से सामान खरीदने वाले देशों पर 100 फीसद टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। ट्रंप के इस ऐलान के अगले दिन नाटो महासचिव अमेरिकी कांग्रेस में सीनेटरों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे और यहीं पर उन्होंने ब्राजील, चीन और भारत जैसे देशों को यह धमकी दी।

क्या कहा था मार्क रूटे ने ?

नाटो महासचिव मार्क रुटे ने कहा था कि मैं इन तीनों देशों से कहना चाहता हूं, खासकर बीजिंग या दिल्ली में रहने वालों से, या ब्राजील के राष्ट्रपति से, कि वे इस पर ध्यान दें, क्योंकि इससे उन्हें बहुत नुकसान हो सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘कृपया व्लादिमीर पुतिन को फोन करें और उनसे कहें कि वे शांति वार्ता को लेकर गंभीर हों, नहीं तो इसका बुरा असर ब्राजील, भारत और चीन पर पड़ेगा।