KNEWS DESK- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने गुरुवार यानी आज संसद से सेंगोल को हटाने की अपील के लिए इंडिया गठबंधन दलों और समाजवादी पार्टी के सांसद आर के चौधरी पर निशाना साधा है|
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मुरुगन ने कहा, समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने सेंगोल का अपमान किया है| इंडिया गठबंधन दल जो इसका समर्थन करते हैं, वे तमिलों, तमिल संस्कृति और तमिल परंपरा का अपमान कर रहे हैं| कोई भी तमिल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा| किसी को भी संसद से तमिलों के सम्मान का प्रतीक सेंगोल को हटाने का अधिकार नहीं है|
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद आर के चौधरी ने आज संसद से सेंगोल को हटाने की मांग की है और इसे लोकतांत्रिक भारत में राजशाही का कालभ्रमित प्रतीक बताया| मालूम हो कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में अनुष्ठान करने के बाद लोकसभा में तमिलनाडु से हस्तनिर्मित सोने की परत चढ़ा हुआ राजदंड ‘सेंगोल’ स्थापित किया था|