‘इंडिया गठबंधन ने तमिलों का अपमान किया है…’, सेंगोल विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री मुरुगन

KNEWS DESK- केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने गुरुवार यानी आज संसद से सेंगोल को हटाने की अपील के लिए इंडिया गठबंधन दलों और समाजवादी पार्टी के सांसद आर के चौधरी पर निशाना साधा है|

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मुरुगन ने कहा, समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने सेंगोल का अपमान किया है| इंडिया गठबंधन दल जो इसका समर्थन करते हैं, वे तमिलों, तमिल संस्कृति और तमिल परंपरा का अपमान कर रहे हैं| कोई भी तमिल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा| किसी को भी संसद से तमिलों के सम्मान का प्रतीक सेंगोल को हटाने का अधिकार नहीं है|

what is sengol parliamet new controversy after samajwadi party mp rk  Chaudhary letter lok sabha india alliance - क्या है सेंगोल? नई संसद में  स्थापित होने के बाद अब क्यों हो रही

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद आर के चौधरी ने आज संसद से सेंगोल को हटाने की मांग की है और इसे लोकतांत्रिक भारत में राजशाही का कालभ्रमित प्रतीक बताया| मालूम हो कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में अनुष्ठान करने के बाद लोकसभा में तमिलनाडु से हस्तनिर्मित सोने की परत चढ़ा हुआ राजदंड ‘सेंगोल’ स्थापित किया था|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.