IND vs AUS CWC Final: पीएम मोदी बॉलिंग करेंगे और अमित शाह बैटिंग? फाइनल मैच से पहले शिवसेना नेता संजय राउत का बयान

KNEWS DESK- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा| देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर आज इस फाइनल मुकाबले पर टिकी हुई है| वहीं अब इसे लेकर उद्धव गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा|

उद्धव गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा है कि मोदी के सत्ता में आने के बाद से ही हर चीज को उनका राजनीतिक इवेंट बना दिया जाता है| इस देश में जब से केंद्र और कई राज्यों में मोदी सरकार आई है हर चीज पर राजनीतिक आयोजन किया जा रहा है| क्रिकेट में राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अहमदाबाद में ऐसा किया जा रहा है|

उन्होंने आगे कहा- ऐसा लग रहा है कि यहां पर जैसे पीएम मोदी बॉलिंग करेंगे, अमित शाह बैटिंग करेंगे और बीजेपी नेता बाउंड्री पर खड़े होंगे| पीएम मोदी के रहते हुए हमें सुनने को मिलेगा कि हमने वर्ल्ड कप जीत लिया| आज कल इस देश में कुछ भी होता रहता है|

भारत के कई बड़े नेता होंगे शामिल

आपको बता दें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम के इस महा मुकाबले में भारत के कई बड़े नेता शामिल होंगे| इनमें खास तौर पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा भी पहुंचेंगे| केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अहमदाबाद आएंगे| वहीं गुजरात, तमिलनाडु और कई राज्यों के विधायक भी यहां शिरकत करेंगे|  तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि अहमदाबाद आएंगे|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.