KNEWS DESK, प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। बढ़ती भीड़ और व्यवस्था को संभालने के लिए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को रविवार (9 फरवरी) दोपहर 1:00 बजे से बंद कर दिया गया है। यह फैसला भारी भीड़ के मद्देनजर लिया गया है।
12 फरवरी को पूर्णिमा स्नान के लिए पहले ही बंद होना था स्टेशन
सामान्यत: महाकुंभ के स्नान पर्व के दौरान संगम स्टेशन को दो दिन पहले ही बंद किया जाता था। इस बार 12 फरवरी को पूर्णिमा स्नान पर्व है और इससे पहले 11 फरवरी को स्टेशन को बंद किया जाना था। हालांकि, भीड़ के अत्यधिक होने के कारण आज ही यह निर्णय लिया गया और स्टेशन को आज दोपहर 1:00 बजे से बंद कर दिया गया है।
कुंभ क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए संगम स्टेशन का बंद होना तय
महाकुंभ के दौरान यदि भीड़ इसी तरह बढ़ती रही तो संगम स्टेशन को पूर्णिमा स्नान तक बंद रखा जा सकता है। कुंभ क्षेत्र से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रयागराज संगम स्टेशन को पहले ही दारागंज रेलवे स्टेशन स्थाई रूप से बंद किया जा चुका है।
व्यवस्थाओं में दिक्कत, पुलिस और प्रशासन सक्रिय
महाकुंभ के दौरान पिछले कुछ दिनों से रोजाना एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे मेला क्षेत्र और शहर में व्यवस्थाएं चरमराई हैं। हालांकि, पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी अब खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्था को संभाल रहे हैं। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सेवा में 16 से 18 घंटे और कई बार लगातार 50 घंटे तक बिना रुके ड्यूटी कर रहे हैं।
डीआईजी वैभव कृष्ण का बयान: ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं
डीआईजी वैभव कृष्ण ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया कि ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर कमिश्नरेट की पुलिस से लगातार समन्वय किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं है और लोग पैदल ही संगम पहुंच रहे हैं। वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। जिन पासों को निर्गत किया गया था, उन्हें अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है, ताकि वीआईपी मूवमेंट के कारण श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।