भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज,I.N.D.I.A नहीं घमंडिया गठबंधन…

KNEWS DESK… विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर  8 अगस्त को संसद में बहस होनी है. इससे पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी गणबंधन I.N.D.I.A पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने सांसदो से कहा कि ‘विपक्ष का सेमीफाइनल का मन था और कल सेमीफाइनल हो गया. नतीजा सबके सामने है.’

दरअसल आपको बता दें कि सांसदों से पीएम मोदी ने कहा कि ये I.N.D.I.A नहीं घमंडिया है. उन्होंने सांसदों से कहा कि, जिन लोगों को भी संसद में बोलने का मौका मिला है उन्हें सिक्सर मारना होगा. पीएम ने कहा कि घमंडिया अलायंस को एकता से जवाब देना होगा. इसके अलावा पीएम ने ये भी कहा कि, ‘हमको ऐसा कार्यक्रम चलाना है जो अगले कई महीनों तक चलेगा. परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार INDIA छोड़ो.’

जानकारी के लिए बता दें कि इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, कुछ राजनीतिक नेताओं को झूठ बोलने की आदत है. उन्होंने कहा कि, ये नेता भूल गए हैं कि संसद के अंदर ये काम नहीं किया जाता है. सदन नियमों के अनुसार चलता है. उन्होंने कहा कि, देश को गुमराह करने के लिए ये नेता चाहे जितना प्रयास कर लें लेकिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बेनकाब हो जाएगा.

यह  भी पढ़ें… शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा-”नूंह और मणिपुर हिंसा पर चुप्पी क्यों साधी है”

About Post Author