KNEWS DESK – दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के.कविता को अदालत से बड़ा झटका लगा है| ईडी की गिरफ्तारी के बाद आज उनकी ED कस्टडी के आखिरी दिन अदालत में उन्हें पेश किया गया | जहाँ अदालत ने के कविता को 8 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है | कोर्ट 1 अप्रैल को के. कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी|
“ये मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं राजनीतिक लॉन्ड्रिंग का मामला”- के. कविता
बता दें कि राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में के कविता को 8 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है | विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ED से के कविता को 9 अप्रैल को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है| कोर्ट 1 अप्रैल को के. कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी| अदालत मे पेशी के लिए पहुंची के. कविता ने कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं राजनीतिक लॉन्ड्रिंग का मामला है, जोकि मनगढ़ंत और झूठा मामला है जिससे हम बेदाग निकलेंगे|
अर्जी अदालत में पेंडिंग
दरअसल वरिष्ट अधिवक्ता विक्रम चौधरी ,वकील नितेश राणा और दीपक नागर ने कोर्ट में अंतरिम जमानत पर दलीले सुनने का आग्रह किया| नियमित अर्जी अदालत में पेंडिंग| बता दें कि जमानत अर्जी यह कहते हुए दायर की गयी है कि उनके 16 वर्षीय बेटे की परीक्षाएं शुरू होने वाली है|
‘आप” को 100 करोड़ रूपए की रिश्वत देने का आरोप
ED ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता उस साउथ ग्रुप की अहम सदस्य थीं जिसपर रास्ट्रीय राजधानी में शराब के बदले में AAP को 100 करोड़ रूपए की रिश्वत देने का आरोप है |बता दें की कविता को केंद्रीय जांच एजेंसी के द्वारा 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया था |