KNEWS DESK… पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से बात की. सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ के 104वें एपिसोड की शुरूआत पीएम मोदी ने भोलेनाथ के सावन महीने से की. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सावन के महीने में दो बार मन की बात के कार्यक्रम का होना बहुत शुभ है. सावन शिव जी का महीना होता है जो उत्सव का महीना है. वहीं, पीएम ने चंद्रयान-3 के बारे में बात करते हुए कहा कि ये सफलता इतनी बड़ी है कि जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है.
दरअसल आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने कार्यक्रम “मन की बात” को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ‘आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 1959 से लेकर अब तक जितने विश्व विश्वविद्यालय खेल हुए हैं, उनमें जीते सभी मेडल को जोड़ दें तो भी ये संख्या 18 तक ही पहुंचती है. इतने दशकों में सिर्फ 18, जबकि इस बार हमारे खिलाड़ियों ने 26 मेडल जीत लिए.
"मन की बात" के 104वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी-
'मिशन चंद्रयान नए भारत की स्पिरिट का प्रतीक'
सफलता के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं
चंद्रयान नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण'@isro @narendramodi @BJP4India #Chandrayaan3 #mankibaat #Chandrayaan3Success #narishakti #PMModi pic.twitter.com/DvebnP9EPm
— Knews (@Knewsindia) August 27, 2023
पीएम मोदी ने पढ़ी कविता
‘आसमान में सिर उठाकर, घने बादलों को चीरकर रोशनी का संकल्प ले अभी तो सूरज उगा है. दृढ़ निश्चय के साथ चलकर, हर मुश्किल को पार कर घोर अंधेरे को मिटाने, अभी तो सूरज उगा है. आसमान में सिर उठाकर घने बादलों को चीरकर अभी तो सूरज उगा है.’
सितंबर का महीना भारत के सामर्थ्य का साक्षी-पीएम मोदी
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने अगले महीने होने वाली G-20 बैठक को लेकर कहा कि, ‘सितंबर का महीना भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है. अगले महीने होने जा रही G-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है.अपनी प्रेसीडेंसी के दौरान भारत ने G-20 को और ज्यादा समावेशी मंच बनाया है. भारत के निमंत्रण पर ही African Union भी G-20 से जुड़ी और अफ्रीका के लोगों की आवाज दुनिया के इस अहम प्लेटफार्म तक पहुंची.’