देवरिया में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘चार जून को यूपी से भाजपा का सफाया तय है’

रिपोर्ट – रामाश्रय त्रिपाठी

देवरिया – आखिरी चरण में होने वाले चुनाव के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह लोक सभा क्षेत्र देवरिया के पक्ष मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा का चुनाव जनता लड़ रही है, पहले चरण से जनता चुनाव अपने हाथ में ले लिया है। पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन को जबरजस्त समर्थन मिल रहा है | चार जून को यूपी से भाजपा का सफाया तय है। बीजेपी ने जो सपना दिखाया है उसका हर वादा झूठा साबित हुआ है | किसानों की आय दो गुना करने की बात किया था वह नहीं किया किसान नौजवान संकट में है | पूर्वांचल की जनता स्वागत भी करती है और विदाई भी करना जानती है |

पिछले दस सालों में बीजेपी ने कुछ नहीं किया

आपको बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह लोक सभा क्षेत्र देवरिया के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया| उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, अखिलेश यादव ने कहा कि नारा दे रहे थे 400 पार, वह 400 पार हार रहे हैं | डबल इंजन की सरकार देवरिया आते-आते हाफ जाती है। धुंआ निकल जाता है| पिछले दस सालों में बीजेपी ने कुछ नहीं किया | उद्योग पति देश छोड़कर चले गए |

सरकार ने जान बूझ कर पेपर लीक किया

युवाओं को नौकरी देने का मुद्दा उठाते हुए उन्‍होंने कहा कि हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। नौजवानों के साथ धोखा हुआ है। जितनी भी परीक्षा इस सरकार में हुई है। सभी का पेपर लीक हुआ है। पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ है। यह सरकार ने जान बूझ कर पेपर लीक किया है। ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े। नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया, निवेश के नाम पर धोखा दिया है | किसी नौजवान को सरकारी नौकरी नहीं दे पाए देश में साठ लाख नौजवान बेरोजगार हैं |

बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है

इस लोकसभा के चुनाव में उसके चलते एक करोड़ अस्सी लाख वोट बीजेपी का सिर्फ उत्तर प्रदेश में कम हुआ है | कोरोना के दौरान वैक्सीन में चोरी की गई, महंगाई बढ़ी है, सेना की नौकरी को आधी अधूरी बना दिया गया | इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर अग्नि वीर को खत्म कर दिया जायेगा | बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है और आरक्षण को समाप्त करना चाहती है| बीजेपी घबरा गई है और छठे चरण के चुनाव तक जनता बीजेपी का सफाया कर चुकी है | बीजेपी की डबल इंजन आपस में ही टकरा गई है।

अखिलेश यादव ने जनता से की अपील

वहीं जाते-जाते अखिलेश यादव ने अपील करते हुए कहा इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए अपने उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह को लोकसभा के चुनाव में भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज कराकर संसद भेजे।

About Post Author