डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मेरठ के चर्चित नीले ड्रम कांड की तरह ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला अब झांसी से सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड रेलकर्मी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए ऐसी साजिश रची, जिसे जानकर पुलिस भी सन्न रह गई। यह सनसनीखेज घटना झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी राम सिंह परिहार ने अपनी लिव-इन पार्टनर प्रीति की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि राम सिंह परिहार रेलवे से रिटायर हो चुका है और उसकी उम्र करीब 60 साल है। वह 40 वर्षीय प्रीति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। आरोपी की पहले से दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी रेलवे के आउटहाउस में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी सैयर गेट इलाके में रहती है। प्रीति के लिए राम सिंह ने लहर गांव में एक किराए का मकान ले रखा था, जहां दोनों साथ रहते थे।
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुताबिक, 7 जनवरी को राम सिंह और प्रीति के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी का कहना है कि प्रीति उस पर लगातार पैसों की मांग कर रही थी और उसे ब्लैकमेल भी करने लगी थी। इसी से तंग आकर राम सिंह ने गुस्से में आकर प्रीति का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने की बजाय एक हफ्ते से ज्यादा समय तक उसे घर में ही छिपाकर रखा। इस दौरान वह सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश करता रहा, ताकि किसी को शक न हो। जब उसे लगा कि अब शव को छिपाना मुश्किल हो रहा है, तो उसने अपने बेटे को इस खौफनाक साजिश में शामिल कर लिया।
टैक्सी चालक को बदबू आने पर दी पुलिस को सूचना
पिता-पुत्र ने मिलकर प्रीति के शव को जलाया और जले हुए अवशेषों को एक बक्से में भर दिया। बक्से में जली हुई हड्डियां, मांस के टुकड़े, कोयला और पानी भरा गया, ताकि बदबू कम हो सके। इसके बाद आरोपी ने एक टैक्सी बुक की और बक्से को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। हालांकि, किस्मत ने साथ नहीं दिया। टैक्सी चालक को रास्ते में बक्से से तेज दुर्गंध महसूस हुई। शक होने पर उसने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बक्सा खोला, तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। बक्से के अंदर महिला के जले हुए शव के टुकड़े मिले।
शव की पुष्टि के लिए कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव की पहचान प्रीति के रूप में हो गई है, लेकिन पूरी पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिनमें मुख्य आरोपी राम सिंह परिहार और उसका बेटा शामिल हैं।