वक्फ प्रॉपर्टी पर डाली नजर तो निकाल लेंगे आंखें…TMC सांसद बापी हलदर का भड़काऊ बयान

KNEWS DESK-  वक्फ संपत्ति को लेकर मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली जिलों में शुक्रवार को भीषण हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें एक पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल है। इसके अलावा 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और अब तक 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हिंसा के दौरान आगजनी, पथराव, और रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया। मुर्शिदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में धारा 163 लागू कर दी गई है, और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी से बातचीत की और राज्य में हो रही हिंसा पर करीबी नजर बनाए रखने की बात कही। कोर्ट ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) की तैनाती के आदेश दिए हैं ताकि हालात पर काबू पाया जा सके।

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हिंसा के दौरान रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को गंभीर बताते हुए इसकी NIA से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा कि: “यह हमला सिर्फ संपत्ति पर नहीं, देश की संप्रभुता और व्यवस्था पर है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए।”

शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “बंगाल जल रहा है और इसका जिम्मेदार सिर्फ TMC है। ममता बनर्जी की वोटबैंक की राजनीति ने कट्टरपंथियों को पंख दिए हैं।” उन्होंने दावा किया कि हिंसा और डर की वजह से धुलियान से 400 लोग पलायन कर चुके हैं। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि “ममता की जिहादी सेना पूरे बंगाल में अराजकता फैला रही है।”

ये भी पढ़ें-   भारत आतंकी तहव्वुर राणा को कभी टॉर्चर नहीं करेगा…यूएन कन्वेंशन अगेंस्ट टॉर्चर पर साइन कर चुका है भारत

About Post Author