‘सत्ता में आने पर हर युवा को अप्रेंटिसशिप का मौका देंगे’, झांसी में बोले राहुल गांधी

KNEWS DESK-  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार यानि आज उत्तर प्रदेश के झांसी में एक रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र में युवाओं और स्नातकों को एक वर्ष की प्रशिक्षुता प्रदान करने का वादा किया|

राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम आप सभी के लिए एक क्रांतिकारी योजना ला रहे हैं| अडानी और अंबानी के बच्चे नौकरी बाजार में आने से पहले अपने पिता की कंपनियों में एक साल की अप्रेंटिसशिप करते हैं| देश के बेरोजगार युवा इस अवसर से वंचित हैं| हम युवाओं और स्नातकों को सार्वजनिक रूप से नौकरियां प्रदान करेंगे| इस रैली में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहे|

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने कबूला, कांग्रेस ने भी की कई  गलतियां, पार्टी में बदलाव के दिए संकेत - Lok Sabha Election 2024 Rahul  Gandhi admitted Congress also made many

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा- इन लोगों ने शहरों में समार्ट सिटी के नाम पर छाते लटका दिए| कोविड का समय था तो देश में हजारों लोगों की मौत हुई| कोविड के बीच में नाच गाना हो रहा था और थाली बजाई जा रही थी लेकिन जब थाली काम न आई तो पीएम मोदी लाइट जलाने की बात करने लगे| यही इनका काम है| जब आपकी जमीन छीनने का समय आता है तो इन्हें सेकेंड भी नहीं लगता| इधर-उधर की बातें कर दो मिनट में जमीन हड़प लेते हैं|

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण यानि 20 मई को मतदान होगा| इंडिया ब्लॉक ने मौजूदा भाजपा सांसद अनुराग शर्मा के खिलाफ निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप जैन को खड़ा किया है|

About Post Author