KNEWS DESK- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार यानी आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली और अमेठी में ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे| बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद पहली बार रायबरेली पहुंचे|
प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि हमने यहां एक सेना बनाई और आपकी ताकत से हमने रायबरेली और अमेठी में जीत हासिल की। यह एक ऐतिहासिक जीत थी। मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि यहां, अवध से, एक स्पष्ट संदेश गया कि लोग पूरे यूपी और देश में एक समर्पित, सच्ची और साफ-सुथरी राजनीति चाहते हैं|
उन्होंने जनता से वादा किया कि पार्टी दोगुनी लगन से काम करेगी| आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में, राहुल गांधी ने रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को हराया, जबकि कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अमेठी सीट छीनी|
वहीं मौजूद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ी होती तो यह वाराणसी से पीएम के खिलाफ दो से तीन लाख वोटों से जीत जाती| भारत के प्रधानमंत्री ने सिर्फ नफरत की दुकान फैलाई| आने वाले समय में बेरोजगारी, महंगाई का मुद्दा उठाया जाएगा| अब हमारे पास संसद में सेना बैठी हुई है| हम विपक्ष में रहकर अग्निवीर को उठाएंगे| मैं वादा करता हूं कि जो रायबरेली में होगा वही अमेठी में भी होगा|