डिजिटल डेस्क- आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर ट्रंप को खरी-खोटी सुनाई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का विरोध करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका ने अगर 50% टैरिफ लगाया तो भारत को भी कपास पर 100% टैरिफ लगाकर अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। भारत किसी से कमजोर देश है? इस दौरान उन्होंने उदारहण देते हुए कहा कि टैरिफ के विरोध में चीन ने भी अमेरिका पर 125% टैरिफ लगा दिया है, जिससे अमेरिका को झुकना पड़ा। वहीं यूरोपीय यूनियन ने भी अमेरिकी टैरिफ का मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपने यहां टैरिफ के रेट बढ़ाए हैं, जिससे अमेरिका झुकने को मजबूर हो गया।
भारत में अमेरिका की कपास सस्ती पड़ रही है- केजरीवाल
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में अमेरिका की कपास 15-20 रुपए किलो सस्ती पड़ रही है, ऐसे में भारतीय किसानों से कपास कौन खरीदेगा? किसानों की कपास अक्टूबर से बाजार में आएगी. टेक्सटाइल इंडस्ट्री अमेरिका की कपास खरीद चुकी होगी। भारत के किसानों को कपास खरीदने वाला कोई नहीं होगा। इसमें गुजरात, तेलंगाना, पंजाब और विदर्भ समेत कई राज्यों के किसान प्रभावित हैं। ये वो बेल्ट है जहां किसान से सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या करते हैं।
ट्रंप कायर आदमी है- केजरीवाल
प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने डोनाल्ड ट्रंप पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ट्रंप कायर आदमी है। उसके टैरिफ की वजह से कई देशों में अमेरिकी निर्यात बंद हो गया। लेकिन भारत जैसे 140 करोड़ की आबादी वाले देश को झुकने की जरूरत नहीं थी। यह सिर्फ उद्योग का नहीं, बल्कि देश के सम्मान का भी सवाल है।