KNEWS DESK- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार यानी आज कहा कि अगर आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में जीतती है तो दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा के निवासियों को भी उनके घरों में मुफ्त बिजली मिलेगी|
हरियाणा के झज्जर में एक रैली को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहने के 10 सालों में विकास के लिए कुछ नहीं किया| उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- बीजेपी पिछले 10 सालों से देश में शासन कर रही है, लेकिन उसने विकास के लिए कुछ नहीं किया| आपके बेटे अरविंद केजरीवाल ने पांच गारंटी दी हैं, जो दिल्ली और पंजाब में पहले से ही लागू हैं और कुछ और होने वाली हैं|
उन्होंने आगे कहा कि ये हैं- घरों के लिए मुफ्त बिजली, मुफ्त चिकित्सा उपचार के साथ मोहल्ला क्लीनिक, छात्रों को मुफ्त शिक्षा के साथ बेहतर सरकारी स्कूल, राज्य की हर महिला को 1,000 रुपये प्रति माह और युवाओं के लिए रोजगार|
आपको बता दें कि हरियाणा पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता और पार्टी के अन्य नेता भी इस सार्वजनिक रैली में मौजूद थे। मालूम हो, हरियाणा विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं|