शिव शंकर सविता- यूपी सरकार में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। कारण है उनके बेटे और हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह की एक तस्वीर, जिसमें वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में खासी हलचल मच गई। अब मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने खुद सामने आकर सफाई दी है।
भाड़े के कांग्रेसियों की साजिश- दिनेश प्रताप सिंह
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ भाड़े के कांग्रेसी और उनके आलोचक जानबूझकर भाजपा नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को नाराज करने के लिए इस तस्वीर को वायरल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिशा समिति की बैठक में राहुल गांधी ने लगभग सभी विधायकों और ब्लॉक प्रमुखों से हाथ मिलाया था, लेकिन केवल उनके बेटे के साथ हाथ मिलाने वाली तस्वीर को वायरल किया जा रहा है।
बेटे को प्रणाम करना चाहिए था- दिनेश प्रताप सिंह
मंत्री ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उनके मतदाताओं और शुभचिंतकों का झंडा कभी झुका नहीं है और आगे भी नहीं झुकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब राहुल गांधी उनके बेटे से हाथ मिलाने गए थे, तब बेटे को हाथ मिलाने के बजाय पैर छूकर प्रणाम करना चाहिए था। यही भारतीय संस्कृति है और इससे भाजपा कार्यकर्ता और नेतृत्व नाराज नहीं बल्कि प्रसन्न होते।
हमेशा झंडा ऊंचा रखा है- दिनेश प्रताप सिंह
दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां और अपनी मां में भी फर्क समझते हैं। उन्होंने कहा कि उनके रहते मतदाताओं और शुभचिंतकों का झंडा कभी झुका नहीं है। भले ही वह चुनाव हार गए हों, लेकिन हौंसला नहीं हारा है।
बैठक के दौरान की तस्वीर
गौरतलब है कि यह तस्वीर रायबरेली में हुई जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की है। इसमें राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दोनों मौजूद थे। बैठक के बाद राहुल गांधी ने विधायकों और ब्लॉक प्रमुखों से हाथ मिलाया। इसी दौरान मंत्री के बेटे पीयूष प्रताप सिंह से उनका हाथ मिलाने का फोटो सामने आया। यह तस्वीर इसलिए भी चर्चा में आई क्योंकि बैठक से एक दिन पहले ही दिनेश प्रताप सिंह राहुल गांधी का विरोध करते हुए सड़क पर धरने पर बैठे थे और उनके समर्थक “राहुल गांधी गो बैक” के नारे लगा रहे थे।