हाथरस में भीषण सड़क हादसा,15 लोगों की मौत कई घायल, राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया शोक, मुआवजे का भी ऐलान

KNEWS DESK – शुक्रवार शाम आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।

हाथरस में भीषण सड़क हादसा- जनरथ बस ने लोडर में मारी टक्कर, महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत - Horrible road accident in Hathras UP Roadways Janrath bus collided with max pickup

बच्चे और चार महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक टाटा मैजिक को पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में कम से कम चार बच्चे और चार महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से आठ गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक लोडर में सवार लोग आगरा के खंदौली क्षेत्र के गांव सैमरा के निवासी थे और रिश्तेदार के शोक समारोह में शामिल होने के बाद हाथरस के कस्बा सासनी से लौट रहे थे, जिस वक्त ये हादसा हुआ|

हाथरस में भीषण सड़क हादसा, बस व मैक्स पिकअप की भिड़ंत, हादसे में चार मासूम सहित 15 लोगों की मौत, राष्ट्रपति, पीएम व सीएम ने जताया शोक, आर्थिक ...

लोडर में कुल 35 लोग थे सवार

टाटा मैजिक एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में थी जब यह रोडवेज बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टाटा मैजिक के सवार लोग 60 फीट दूर तक उछल गए। हादसे के बाद की स्थिति अत्यंत खौफनाक थी। टाटा मैजिक का एक हिस्सा सड़क पर काफी दूर तक बिखर गया था, जबकि रोडवेज बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। लोडर में कुल 35 लोग सवार थे, जो एक रिश्तेदार की गमी में शामिल होने सासनी गए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और घायलों को लोडर से बाहर निकाला। घायलों को झाड़ियों से खोजकर निकाला गया और उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।

यूपी के हाथरस में बड़ा रोड एक्सीडेंट, मैक्स गाड़ी और रोडवेज बस की टक्कर में 15 की मौत, 18 घायल - India TV Hindi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का लिया संज्ञान 

इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की |

मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। पीएमओ ने हादसे में मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर जताया दु:ख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दु:खद है। अपने स्वजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.